संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के चलते बैठक का आयोजन किया।

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के चलते बैठक का आयोजन किया।


  मवाना इसरार अंसारी। शासन के आदेश अनुसार डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर नगर मे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन पालिका सभागार में किया गया। जिसमे पालिका के बड़े बाबू लाखन सिंह चौहान एवं माना सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार के द्वारा संचारी रोगो से बचाव हेतु दिशा निर्देश दिये गये। बैठक मे उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवाना के बी0पी0एम0 द्वारा बताया गया कि सभी लोग  दरवाजो व खिडकियों पर जाली लगवाये, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करे, मच्छररोधी उपाय अपनाएं, अनुपयोगी वस्तुओं मे पानी इकट्ठा न होने दे, पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखे, पूरी बाॅह वाली कमीज और पैंट पहने, घर ओर कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दे, कूलर गमले आदि साप्ताहिक खाली कर सुखाएं, गढढो मे जहाॅ पानी इक्टठा हो उसे मिटटी से भर दे। नालियों मे जलभराव रोके उनकी नियमित सफाई करे, जानवर बाडे घर से दूर रखें, जंगली झाडियों को नियमित साफ करें, चूहों/छछूंदरो से बचे, पीने के लिए इंडिया मार्का-2 के पानी का ही प्रयोग करे, खाने से पहले साबुन से हाथ धोयें, खुले मे शौच न करे तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करे, कुपोषित बच्चो का विशेष ध्यान रखे, बच्चो को जे0ई0 के दोनो टीके अवश्य लगवाये।