मंदिर के समीप स्थित तालाब की सफाई में लापरवाही बरतने का आरोप एसडीएम से की शिकायत।

मंदिर के समीप स्थित तालाब की सफाई में लापरवाही बरतने का आरोप एसडीएम से की शिकायत।

इसरार अंसारी

मवाना । पालिका कार्यक्षेत्र में शिव मंदिर के समीप स्थित तालाब की सफाई में पालिका सफाई कर्मियों पर कार्य में अनिमियता बरतने का आरोप लगाते हुए दर्जनों कॉलोनी वासियों ने एसडीएम से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा और सफाई कार्य को दोबारा कराए जाने की मांग उठाई है। बता दें कि शनिवार को नगर की ढिंकोली कॉलोनी के दर्जनों निवासियों ने एसडीएम अखिलेश यादव कार्यालय पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र देकर तालाब की सफाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एसडीम को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग उठाई है। प्रार्थना पत्र में कॉलोनी वासियों ने बताया कि कॉलोनी में नए शिव मंदिर के समीप स्थित तालाब की पालिका द्वारा सफाई कार्य कराया गया जिसमें सफाई कर्मियों ने तालाब की सफाई आधी अधूरी कर तालाब में पानी छुड़वा दिया तथा तालाब की खुदाई में निकली मिट्टी तालाब की साइडों पर लगा दी गई है जो वर्षा होने पर दोबारा बेहतर तालाब नहीं पहुंच जाएगी। कॉलोनी वासियों ने तालाब की सफाई दोबारा दोबारा कराए जाने तथा तालाब के साइड में लगी मिट्टी को उठवा कर किसी दूसरे स्थान पर डलवाया जा रही थी मांग की है। एसडीएम अखिलेश यादव ने समस्या का शीघ्र समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कॉलोनी वासियों में सतीश राजेश अमरदीप सिंह सुभाष कुलदीप देवेंद्र धर्मेंद्र अरुण कुमार बृजपाल सिंह अनुज कुमार नीरज चौहान पंकज चौहान आदि दर्जनों कॉलोनी वासी मौजूद रहे।