पानी कनेक्शन के बाद मिल रहा बिल पानी की बूंद भी नहीं 

पानी कनेक्शन के बाद मिल रहा बिल पानी की बूंद भी नहीं 

माधौगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत बाबू पुरा में ग्रामीण भीषण गर्मी में पेयजल पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव में जिसमें टंकी बनी हुई है वहीं सभी के पानी कनेक्शन भी है ।फिर भी एक एक बूंद को लोग तरसने में मजबूर हैं। लोगों का आरोप है कि ऑपरेटर राजू से कई बार ग्रामीणों ने बात की है तो उसके उलटे जवाब रहते हैं कि मैं अपना पूरा काम कर लूंगा तब कही ग्रामीणों को देखा जाएगा। ग्रामीण रामदास ने बताया कि उसने नकद दो हजार रुपए देकर पानी का कनेक्शन कराया कनेक्शन हो गया है और बिल भी आने लगा है । पर अभी तक पानी पीने के लिए छोड़ो एक कुल्ला करने को भी नहीं मिला है। उक्त ने बताया कि शिकायत उच्च अधिकारियों से कई बार कर चुके हैं । लेकिन नीचे से लेकर ऊपर तक कोई भी सुनने वाला नहीं है।