निपुण बालक खोज प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतियोगी स्पर्धा बढ़ेगी

निपुण बालक खोज प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतियोगी स्पर्धा बढ़ेगी

उरई। शिक्षा की ज्योति को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिये निपुण बालक बालिका खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गांव के बच्चे भी शिक्षा में आगे बढ़ सके। मनोज पुत्र रामबिहारी विकास खण्ड कुठौन्द के प्राथमिक विद्यालय कक्षा-1 का विद्यार्थी, नीतेश कुमार पुत्र अखिलेश प्राथमिक विद्यालय इटौरा विकास खण्ड कदौरा कक्षा-2 का विद्यार्थी, हर्ष पुत्र बृजेन्द्र प्राथमिक विद्यालय कपासी विकास खण्ड डकोर कक्षा-3 के विद्यार्थी ने ब्लाक स्तर, तहसील स्तर व जनपद स्तरीय खोज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर 50-50 हजार रू0 की धनराशि बालक बालिकाओं को एफ0डी0 की गयी। बालक बालिकाओं को विद्यालय में बहुत अच्छा लगता है, विद्यालय में अध्यापकों द्वारा कहानी, कविता पोस्टर, कहानी पोस्टर, गणित किट, खेल एवं पुस् तकालय, पुस्तक कार्य पुस्तिकाओं से शिक्षा को आसान एवं रूचि तरीके से सिखाते हैं। पढ़ने के प्रति लगन एवं प्रयास से ही सफलता मिलती हैं। बालक बालिकायें भविष्य में योग्य बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।