स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई रुचि रोज सीख रहे नई प्रतिभा।
रामराज प्रवेंद्र देशवाल। क्षेत्र के कस्बा रामराज के समीप स्थित डीमोंटफोर्ट एकेडमी में वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्चों को रुचिकर जानकारी देने के लिए स्किल डेवलपमेंट की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इसमें बच्चे ने मार्शल आर्ट, स्केटिंग, फुटबॉल, टेबल टेनिस, गीत-संगीत, वाद्ययन्त्र , प्रोजेक्ट, कैलीग्राफी, इंग्लिश स्पीकिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रधानाचार्य डॉ समीर वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा इस स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से बाहर आएगी। एकेडमी डायरेक्टर डॉक्टर केके शर्मा ने बताया स्कूल में स्किल डेवेलपमेंट से संबंधित कक्षाएं लगाई जा रही है। बच्चों को प्रतिदिन कुछ नया सीखने को मिल रहा है।