सामाजिक संस्थाओं ने अंतिम यात्रा वाहन की व्यवस्था कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

सामाजिक संस्थाओं ने अंतिम यात्रा वाहन की व्यवस्था कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा।


   मवाना इसरार अंसारी। नगर में सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर में अंतिम यात्रा वाहन की व्यवस्था कराए जाने को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव को सौंपा। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया की नगर पालिका परिषद मवाना द्वारा नगर की जनता के लिए अंतिम यात्रा वाहन की अति आवश्यकता है। जिसकी संगठन द्वारा पूर्व में भी उप जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर अंतिम यात्रा वाहन का प्रबंध कराए जाने की मांग उठाई थी लेकिन उस ज्ञापन की सूचना एसडीएम कार्यालय से प्राप्त तो हुई लेकिन आज तक भी नगर पालिका परिषद मवाना में अंतिम यात्रा वाहन नहीं बनाया गया। सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी नगर की इस समस्या को लेकर एक बार फिर उप जिलाधिकारी वाले पर पहुंचे और अंतिम यात्रा वाहन बनवाए जाने की मांग उठाई है। कार्यकर्ताओं ने कहा की नगर पालिका परिषद मवाना को आदेशित किया जाए की जनता की सुविधा के लिए अंतिम यात्रा वाहन का प्रबंध कराया जाए। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महासचिव आरके विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष संजू गौतम,सचिन कश्यप जिला उपाध्यक्ष,सोनू वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष हस्तिनापुर मोजूद रहे।