रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा जय श्री राम के जयकारों से नगर हुआ गुंजायमान,,,,, श्री राम के गीतों पर जमकर थिरके श्रद्धालु शोभायात्रा में सुंदर झांकियां बनी रही आकर्षण का केंद्र,,,,

रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा जय श्री राम के जयकारों से नगर हुआ गुंजायमान,,,,, श्री राम के गीतों पर जमकर थिरके श्रद्धालु शोभायात्रा में सुंदर झांकियां बनी रही आकर्षण का केंद्र,,,,


 मवाना इसरार अंसारी। शनिवार को नगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा रामनवमी के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें जय श्री राम के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। यात्रा का शुभारंभ तहसील तिराहे पर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक के छोटे भाई व भाजपा नेता नितिन खटीक ने फीता काटकर तथा गणेश भगवान के चित्र पर तिलक लगाकर किया। यात्रा में सर्वप्रथम भगवान गणेश की प्रतिमा जिसके बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मवाना की दो झाकियां तथा पंजप्यारों का रूप धरे सिक्ख आकर्षण का केंद्र रहे। गुरुद्वारे की झांकी के पीछे पीछे महिलाएं मंगलगीत गाती हुई शामिल हुई जिसके बाद भव्य राम मंदिर की झांकी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की झांकी,जिसके बाद डीजे पर बजरंगी भक्ति गीतों पर नृत्य की झांकी भगवान राम,भगवान शिव,भगवान विष्णु,भगवान ब्रह्मा की झांकी शामिल रही। शोभायात्रा तहसील गेट से प्रारंभ हुई जहां से तहसील बाईपास होते हुए पक्का तालाब,थाना तिराहा,चौहान चौक,सुभाष चौक, गोल मार्केट, पंजाबी क्वार्टर, गाड़ी वाला चौक, भगत सिंह चौक, पांडव चौक, दयानंद बाजार, सुभाष बाजार, थाना तिराहा होती हुई नगर पालिका परिषद के मैदान में संपन्न हुई शोभायात्रा में फहराए जा रहे भगवा ध्वज व जय श्री राम के गीतों से माहौल पूरे तरीके से भगवामय हो गया। यात्रा में विहिप के विभाग मंत्री निमिष,विहिप नेता राजकुमार डूंगर, विहिप जिलाध्यक्ष अमर रस्तोगी,महेश आर्य,मुंशीराम प्रजापति,डाक्टर ओमपाल,सुभाष गाब्बा,सुभाष रस्तोगी,सचिन मोतला,रत्न सिंह,अमित बल्ले,विकास कश्यप,हरविंद्र छाबड़ा,अमित ढाका,दीपक गुर्जर,शुभम चौहान,भाजपा नेता रवि गोला,सुधा चौहान,देवेंद्र शर्मा,मनीष शर्मा,मनोज प्रकाश गोयल,गोपाल चौहान,दीपक बजाज,सरदार ईश्वर सिंह,कपिल रहेगा,अमित जग्गी, भरत अरोड़ा,राजेश खन्ना,कुमार गौरव,हार्दिक अरोड़ा आदि मोजूद रहे।सुरक्षा की दृष्टि से इंस्पेक्टर मवाना अजय सिंह थाना पुलिस फोर्स पीएससी व क्युआरटी टीम के साथ मोजूद रहे।