विद्युत फाल्ट के कारण दो किसानों की गन्ने की फसल जलकर स्वाहा।
बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। क्षेत्र के गांव मोड़ कला में 11 हजार की लाइन में फाल्ट हो जाने के कारण उसमें उठी चिंगारी से दो किसानों के गन्ने के खेत में जा गिरी। जिससे गन्ना जलकर स्वाह हो गया। किसानों ने मिट्टी पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। बताते चलें कि क्षेत्र के गांव मोड़कला निवासी सुनील पुत्र किरणसिंह, मदनपाल पुत्र हरपाल के खेत में 11 हजार की लाइन जा रही है। शनिवार को अचानक तारो में फाल्ट हो जाने के कारण उसमें चिंगारी उठने से गन्ने खेत में जा गिरी। जिससे उसमें आग उठ गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि दूसरे किसान गन्ने की फसल जलकर स्वाहा हो गई। किसानों ने उसमें मिट्टी पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक उसकी फसल जलकर स्वाह हो चुकी थी। पीड़ित किसानों ने शासन से मुआवजा दिलवाने की मांग की है और लाइन को सही करने की बात कही है।