कैंसर व माउथ/तम्बाकू कैंसर के प्रति व्यापक जागरूकता की जरूरत : डीएम सुलतानपुर

कैंसर व माउथ/तम्बाकू कैंसर के प्रति व्यापक जागरूकता की जरूरत : डीएम सुलतानपुर,सेवाभारती एवं राष्ट्र सेविका समिति की ओर आशा कार्यकर्ताओं का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन दो सत्रों में सम्पन्न हुआ। शहर के दरियापुर स्थित दुल्हन मैरेज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर कैंसर के लिए ग्राम स्तर पर जागरूकता की जरूरत है। तंबाकू का सेवन करने के कारण तमाम गंभीर रोग होते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी सुलतानपुर डॉ डी के त्रिपाठी ने बताया कि तम्बाकू से मुख के साथ कई प्रकार की बीमारी का शिकार होता है। फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को ही माना जाता है। लिवर कैंसर - लिवर कैंसर के कारण भारत में हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं। कोलन कैंसर - तंबाकू का सेवन करने से कोलन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसके पहले अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अलका सिंह, संस्थापक अध्यक्ष सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल चैरिटेबिल ट्रस्ट ने किया। मुख्य वक्ता प्रो0 जी. के. रथ (मुख्य वक्ता, पूर्व डायरेक्टर, आई. आर.सी. एच. एम्स) एवं डॉ. पवन गुप्ता (एम.सी.एच. डायरेक्टर, कैंसर सर्जन, मैक्स इंस्टीट्यूट) ने भी तम्बाकू के सेवन से होने वाले बीमारियों एवं उससे बचे के उपाय बताए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉ विनोद कुमार सिंह, क्षेत्र प्रचारिक राष्ट्र सेविका समिति सुश्री शशि जी, विभाग सेवा प्रमुख दयाराम चौरसिया, सेवा भारती के महामंत्री डॉ सुनील त्रिपाठी, प्रधानाचार्य बलवंत सिंह, रेखा सिंह सरस्वती विद्या मंदिर, शिशु मंदिर के आचार्य व प्रधानाचार्यो ने व्यवस्थाए संभाली। संचालन डॉ प्रीति प्रकाश, राज नारायण शर्मा ने किया। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत विषय मंदिर की छात्राओं ने आचार्य ज्ञानेंद्र त्रिपाठी व रोली श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जिले के समस्त ब्लाकों से हजारों की संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।

कैंसर व माउथ/तम्बाकू कैंसर के प्रति व्यापक जागरूकता की जरूरत :  डीएम    सुलतानपुर
कैंसर व माउथ/तम्बाकू कैंसर के प्रति व्यापक जागरूकता की जरूरत : डीएम सुलतानपुर,सेवाभारती एवं राष्ट्र सेविका समिति की ओर आशा कार्यकर्ताओं का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन दो सत्रों में सम्पन्न हुआ। शहर के दरियापुर स्थित दुल्हन मैरेज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर कैंसर के लिए ग्राम स्तर पर जागरूकता की जरूरत है। तंबाकू का सेवन करने के कारण तमाम गंभीर रोग होते हैं।