बारिश के बाद अब तेज हवाओं से गिरी गेहूं की फसल का काला पड़ने लगा दाना।

बारिश के बाद अब तेज हवाओं से गिरी गेहूं की फसल का काला पड़ने लगा दाना।


 बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। बारिश में गिरी गेहूं की फसल का दाना काला होने लगा है। दाना काला पड़ने से फसल का उत्पादन प्रभावित होगा। फसल खराब होने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।बता दें कि तेज हवा के साथ हुई बेमौसम बारिश से गेहूं, सब्जी और आम की फसल में काफी नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल गिरने से उत्पादन प्रभावित होगा। बारिश से गिरी गेहूं की फसल का दाना अब काला पड़ने लगा है। जिसमें 20 से 30 प्रतिशत तक का उत्पादन प्रभावित होने की बात कही जा रही है।दाना काला पड़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।फसल गिरने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। बारिश के बाद नमी के कारण फसल में फंफूदी रोग लग गया हैं। जिससे थाने का विकास रुक गया है। जिससे उत्पादन प्रभावित होगा। किसान प्रभात देशवाल, सचिन चौधरी, नीटू सिंह आदि का कहना है कि तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण अधिकतर गेहूं की फसल गिर गई है। जिससे गेहूं की बाली काली पड़ने लगी है।इस तरह गेंहू खराब होने के साथ ही पैदावार भी 30 प्रतिशत गेहूं की फसल खराब होने की संभावना है।