उप्र किसान सभा के पदाधिकारियों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इसरार अंसारी
मवाना । उत्तर प्रदेश किसान सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व किसानों ने सोमवार को गन्ना मूल्य मैं वृद्धि एवं बकाया भुगतान व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित विज्ञापन उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव को सौंपा। बता दें कि उत्तर प्रदेश किसान सभा के मेरठ मंडल सचिव जितेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अखिलेश यादव को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि गन्ना मूल्य लागत के आधार पर ₹450 प्रति कुंटल मुल्ले दिए जाने। तथा बीते वर्ष का बकाया भुगतान मैं ब्याज के दिलाए जाने। गन्ना किसानों को किसी गन्ना उद्योग एवं गन्ना डालने की छूट दिए जाने। गन्ना किसानों को गन्ना उद्योग द्वारा मैली प्रेस मढ़ निशुल्क दिलाए जाने। आवारा पशुओं को पकड़वा कर पिंजरापोल में भिजवाने तथा नष्ट की गई फसलों का सर्वे कराकर उसका मुआवजा दिलाए जाने। गन्ना तोल केंद्रों पर की जा रही घाटोली को रुकवा जाने और दोषी कर्मियों को दंडित किए जाने जैसी विभिन्न मांगों का निस्तारण कराए जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में चौधरी नरेश तोमर जगदीप मनजीत सिंह उर्फ बिल्लू रामपुर अब्दुल्ला विश्वजीत सिंह संग्राम सिंह रामवीर सिंह रणवीर सिंह जितेंद्र पाल सिंह मनोज चौधरी कमल नईम राणा नवेद बबलू कालूराम राणा कृष्णपाल शामिल रहे।