जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कृषक इण्टर कालिज की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कृषक इण्टर कालिज की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

मवाना इसरार अंसारी। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कृषक इण्टर कालिज में पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी दीपक मीणा का प्रथम बार विद्यालय आगमन पर स्वागत किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार से विद्यालय की भौगोलिक जानकारी प्राप्त करते हुए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, कन्ट्रोल रूम आदि का गहनता से निरीक्षण किया एवं विद्यालय के भवन, स्वच्छता व हरे भरे परिसर की प्रशंसा करते हुए विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या एवं रखरखाव की जानकारी ली वह अंग्रेजी माध्यम में छात्र छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार को बधाई दी। जिस पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी से आत्मीय वार्ता करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए हर सम्भव सहयोग करने का वादा किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार उप प्रधानाचार्य चौधरी नरेश पाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित संजवाण, उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।