तूफान ने आम बागानों को पहुंचाया भारी नुकसान, बार बार के तूफान से अब तक 40 फीसदी फसल बरबाद

तूफान ने आम बागानों को पहुंचाया भारी नुकसान, बार बार के तूफान से अब तक 40 फीसदी फसल बरबाद

संवाददाता शमशाद पत्रकार

रटौल | मौसम के बार बार करवट बदलने से गुरुवार को दिनभर कभी तेज धूप निकली ,तो कभी आसमान बादलों से पटा नजर आया , लेकिन शाम के समय तो एकाएक आसमान काले बादलों से पट गया और देखते ही देखते तेज तूफान ऐसा आया जिसमें आम के तैयार कच्चे फल ही नहींं अनेक पेड भी टूट कर गिर गये , जिससे आम बागानों के मालिकों और ठेकेदारो को मोटा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है |

गुरुवार की शाम आए तेज तूफान में बागानों में कच्चा आम टूट कर गिर गया, जिसमें बागान मालिकों को लाखो रुपये का नुकसान पहुंचा है | आम बागान मालिक जमील , मेहरबान आदि ने बताया कि गुरुवार को आए तूफान से आम की फसल को बीस फीसदी नुकसान पहुंचा है | इससे पूर्व आई तेज आधी में भी बागान मालिकों को दस से पन्द्रह फीसदी का नुकसान पहुंचा था | कहा,यदि यही स्थिति बनी रही तो आम बागान मालिक बर्बाद हो जाएंगे |