साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के सम्मानित व्यक्तित्व के रूप में उभरे एड राजुद्दीन ने चौथी बार ली नगर पालिका के अध्यक्ष की शपथ
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक के रूप में गणमान्य एड राजुद्दीन ने नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष के रूप में चौथी बार शपथ ग्रहण की | उनके शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित जनसमुदाय ने जोरदार नारेबाजी करते हुए , फूल बरसाकर व तालियां बजाकर अपनी खुशी को अभिव्यक्त किया |
उपजिलाधिकारी द्वारा शपथग्रहण कराए जाने के बाद चैयरमेन एड राजुद्दीन ने सभी सभासदों को शपथ दिलाई | वहीं राजुद्दीन के भव्य शपथग्रहण समारोह में नगर के गणमान्यों के अलावा गठबंधन के तीनों दलों के नेतागण भी मौजूद रहे |
चैयरमेन राजुद्दीन ने शपथ लेने के बाद अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि, आपके विश्वास, सम्मान और दी गई जिम्मेदारी को पूरी लगन के साथ निर्वहन किया जाएगा | उन्होंने अपनी जीत को कृषक मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौ चरण सिंह को समर्पित किया |
इस दौरान रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, विधायक प्रो अजय कुमार, सुखबीर सिंह गठीना नवाब अहमद हमीद, रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, डा जगपाल सिंह,प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा, ओमवीर तोमर, सपा नेता नगेन्द्र सिंह सहित आसपा नेताओं ने भी अपने संबोधन में 2024 के लिए अपनी मुहिम को जारी रखने का आह्वान किया |