ठीक से शपथ नहीं ले पाई नगर पंचायत अध्यक्षा

बराबर में खड़े पति ने बामुश्किल पूरी कराई शपथ

ठीक से शपथ नहीं ले पाई नगर पंचायत अध्यक्षा

ठीक से शपथ नहीं ले पाई नगर पंचायत अध्यक्षा

- बराबर में खड़े पति ने बामुश्किल पूरी कराई शपथ

- सभासदों की गुटबाजी बनी चर्चा का विषय

थानाभवन- थानाभवन नगर पंचायत में एसडीएम कैराना निकिता शर्मा ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कस्बे के 17 वार्ड सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में गठबंधन नेताओं का बोलबाला रहा। वही चुने गए वार्ड सभासदों में भी दो गुट दिखाई दिए। नगर पंचायत अध्यक्षा का ठीक से शपथ पत्र नहीं पढा जाना भी कस्बे में चर्चा का विषय बना है।

थानाभवन नगर पंचायत के सिटी गार्डन में नगर पंचायत अध्यक्षा मुशयदा बेगम एवं कस्बे के 17 वार्ड सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें कैराना एसडीएम निकिता शर्मा ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं 17 वार्ड सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह से पहले नगर पंचायत अध्यक्षा मुशयदा बेगम के पति हाजीराव जमशेद अपने घर से ढोल नगाड़ों के साथ सिटी गार्डन में पहुंचे।

ठीक से शपथ नहीं ले पाई नगर पंचायत अध्यक्षा

थानाभवन नगर पंचायत अध्यक्षा मुशयदा बेगम को जिस समय एसडीएम निकिता शर्मा शपथ दिलवा रही थी। सबकी नजर उन पर टिकी थी, लेकिन कई बार भी एसडीएम द्वारा शपथ पत्र को पढ़े जाने के बाद भी नगर पंचायत अध्यक्षा कुछ बोल नहीं पाई तभी उनकी बराबर में खड़े उनके पति और राव हाजी जमशेद ने उनके कान में उन्हें समझाते हुए बा मुश्किल शपथ को पूरा कराया। भरी भीड़ के आगे नगर पंचायत अध्यक्षा का ठीक से शपथ पत्र ना पढ़ पाना लोगों में चर्चा का विषय बन गया, कि जो लोग कस्बे को पेरिस बनाने की घोषणा करते हैं। जब ठीक से शपथ नहीं ले पाते तो कस्बे का क्या ही विकास किया जा सकता है।

शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर गठबंधन के नेताओं का बोल बाला

वैसे तो राव हाजी जमशेद की पत्नी मुशयदा बेगम ने निर्दलीय ही नगर पंचायत का चुनाव लड़ा था और वह निर्दलीय ही चुनाव जीते थे। जबकि गठबंधन प्रत्याशी को मात्र 2,000 वोट भी ना मिलने के कारण गठबंधन की थानाभवन में काफी फजीहत हुई थी। आज नगर पंचायत अध्यक्ष शपथ ग्रहण के दौरान गठबंधन के रालोद विधायक अशरफ अली खान शामली विधायक प्रसन्न चौधरी सपा नेता इकरा हसन रालोद नेता योगेंद्र चेयरमैन पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस सहित ज्यादातर गठबंधन के नेता ही शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर दिखाई दिए।जबकि किसान यूनियन के राकेश टिकैत चौधरी भी शपथ समारोह में शामिल हुए। जिसकी लोगों में खूब चर्चा हो रही है की गठबंधन के प्रत्याशी को हराने के लिए उक्त बड़े नेताओं द्वारा थानाभवन नगर पंचायत चुनाव में भरपूर सहयोग ना मिलना उनकी हार का कारण बना है।

शपथ ग्रहण समारोह में दो गुटों में बटे सभाषद

शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर 17 वार्ड सभासदों में से 13 वार्ड सभासद एक साथ मंच पर पहुंचे। जबकि चार सभासद नगर पंचायत अध्यक्षा के खेमे में दिखाई दिए। चुने गए सभासदों की गुटबाजी भी मंच पर साफ दिखाई पड़ रही थी।

छत से फेंकते रहे लड्डू लोगों में लूटने की मची होड़

थानाभवन नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह में अवस्थाओं का खूब बोला बोला रहा जहां लोग शपथ ग्रहण समारोह के बाद वितरित की जाने वाली मिठाई को लेकर एक दूसरे के ऊपर चढ़ते हुए दिखाई दिए। वही मिठाई बांटने वाले ने छत से ही मिठाई के डब्बे फेंकने शुरू कर दिए। लोगों में मिठाई के डब्बे लूटने की होड़ मची रही। जबकि शपथ ग्रहण समारोह में जमकर हुल्लड़ बाजी हुई।

इन लोगों ने ली शपथ- नगर पंचायत अध्यक्षा मुशयदा बेगम

वार्ड सभाषद दीपांशु कुमार वार्ड नंबर 1 दिनेश कुमार वार्ड नंबर 2 मुनेश देवी वार्ड नंबर 3 राजवीर वार्ड नंबर 4 इरम वार्ड नंबर 5 बॉबी अरोड़ा वार्ड नंबर 6 अर्चना सैनी वार्ड नंबर 7 मंजू देवी वार्ड नंबर 8 अशरफ वार्ड नंबर 9 अनीता देवी वार्ड नंबर 10 देवेंद्र शर्मा वार्ड नंबर 11 अंग्रेज कुमार उर्फ पार्टी वार्ड नंबर 12 परवीन वार्ड नंबर 13 विशाल कुमार उर्फ कन्हैया वार्ड नंबर 14 सुनील कुमार वार्ड नंबर 15 अंशुल गर्ग वार्ड नंबर 16 महबूब वार्ड नंबर 17