साप्ताहिक बंदीः धडल्ले से खोली जा रही है दुकानें दोपहर के समय छापेमारी की सूचना से बाजारों में मचा रहा हडकंप

साप्ताहिक बंदी का जमकर मखौल उडा रहे हैं दुकानदार
शामली। शहर में साप्ताहिक बंदी का कोई पालन नहीं हो रहा है। रविवार को भी शहर में दुकानें खुली रही। हालांकि श्रमायुक्त की छापेमारी की सूचना से दुकानदारों में हडकंप भी मचा रहा। कुछ दुकानदार तो अपनी-अपनी दुकानें बंद कर चंपत हो गए जबकि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान का आधा शटर गिराकर लोगों को सामान भी दिया।
जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से शहर में साप्ताहिक बंदी का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। रविवार को भी दुकानें धडल्ले से खोली जा रही है जिससे दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का भी शोषण हो रहा है, हालांकि कुछ दुकानदार साप्ताहिक बंदी का पालन भी करते हैं लेकिन बाजारों में कई स्थानों पर दुकानें धडल्ले से खाली जाती है। रविवार को भी कई स्थानों पर दुकानें खुली रही, इसी दौरान बाजार में श्रमायुक्त की छापेमारी की सूचना फैल गयी जिससे दुकानदारों में हडकंप मच गया। दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर चंपत हो गए जबकि कुछ शटर गिराकर यहां वहां बैठ गए। शहर के विजय चैंक, अजंता चैंक, वीवी इंटर कालेज रोड, हनुमान रोड, सुभाष चैंक, धीमानपुरा, भिक्की मोड, माजरा रोड पर छापेमारी की सूचना से दुकानदारों में हडकंप मचा रहा। कुछ दुकानदारों ने चोरी छिपे आधा शटर गिराकर दुकानें खुली और ग्राहकों को सामान भी उपलब्ध कराया।