निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में बिगाड़ेंगे बड़े-बड़ों का खेल, एक तिहाई वोट पर कर चुके हैं कब्जा
हाजी जमशेद ने बिगाड़ा सबका खेल निर्दलीय दावेदारी कर सबके वोट बैंक को मारी सेंध
निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में बिगाड़ेंगे बड़े-बड़ों का खेल, एक तिहाई वोट पर कर चुके हैं कब्जा
अवनीश शर्मा जिला प्रभारी
निर्दलीय उम्मीदवार हाजी जमशेद के पत्नी मुशयदा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा जिससे थानाभवन निकाय चुनाव में एक नया समीकरण बन गया है हाजी जमशेद के पास मुस्लिम वोट बैंक के साथ साथ हिन्दू वोट बैंक भी साध रखा है पर्चा भरते ही थानाभवन निकाय चुनाव की राजनिति में एक नया मोड़ आया है , अब निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी की अहम् भूमिका है , हाजी जमशेद ने एक एक वोटर को अपनी परिवार का हिस्सा बतया है" थानाभवन में निर्दलीय प्रत्याशी ने बहुत बार जीत हासिल की है ,
बिना दल खुद के बलबूते चुनावी समर में उतरे निर्दलीयों पर सबकी निगाहें टिकी होती हैं। बीते कुछ वर्षों में जिले की सीटों पर भले ही निर्दलीय उम्मीदवारों को उतनी सफलता न मिली हो, लेकिन इस बार कुछ सीटों पर उनकी मौजूदगी ने समीकरणों को रोचक बना दिया है। थानाभवन नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अकेले इतनी वोट बैंक पर पकड़ है कि अन्य पार्टियों के प्रत्यासियो की नींद उड़ गयी है , थानाभवन निकाय चुनाव में उठक पठक के चलते आज 2 उम्मीदवारो ने निर्दलीय नामनाकन दाखिल किया है जिसमे राव जमशेद ने अपनी पत्नी के लिए परचा दाखिल किया है
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का प्रथम चरण का दौर शुरू हो गया है। प्रथम चरण में होने जा रहे चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन करना शुरू कर दिया है थानाभवन नगर निकाय में चेयरमैन पद के लिए गठबंधन प्रत्याशी के रूप में महमुना ने अपना नामांकन दाखिल किया है। प्रदेश में गठबंधन की बड़ी जीत का दावा किया है।
थानाभवन में भाजपा प्रत्याशी अंजली शर्मा ने चेयरमैन पद के लिए नम्नाकन किया है , वही गठबधंन के उम्मीदवार रहनुमा ने शामली कलेक्ट्रेट में अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि सपा-आरएलडी-आजाद समाज पार्टी के गठबंधन से यह नामांकन किया गया है। इस दौरान आरएलडी सदर विधायक प्रसन्न चौधरी व थानाभवन सीट से आरएलडी विधायक अशरफ अली खान व सपा से कैराना लोकसभा प्रभारी इकरा हसन भी नामांकन के दौरान शामिल हुई। गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का दावा किया है।
गठबंधन के नेताओं का कहना है कि इस बार प्रदेश में होने जा रहे। नगर निकाय चुनाव का परिणाम गठबंधन के पक्ष में रहने वाला है। देशभर में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में युवा गठबंधन को वोट करेगा। प्रदेश व केंद्र से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा।
सीटों के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों की बड़ी भूमिका क्षेत्रीय दलों के मतों में सेंधमारी करने में अहम होती है। पिछले कुछ चुनावों में प्रमुख राजनैतिक दलों को सीधे तौर पर कहीं न कहीं झटका लगा है। चुनावी दंगल में निर्दलीय उम्मीदवारों को अपनी जीत पर कोई भरोसा भले न हो लेकिन ये क्षेत्रीय दलों के वोट के ग्राफ पर ब्रेक जरूर लगाते है। अबकी बार भी प्रमुख दलों के साथ ही तमाम निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी की है।
पिछले चुनाव पर नजर डालें, तो निर्दलीय प्रत्याशियों को ज्यादा वोट नहीं मिले। जीत-हार का अंतर होगा कम क्षेत्र में इस बार कांटे की टक्कर की उम्मीद है। वोट भी बटेंगे।
शामली की तीन नगर पालिका कांधला, कैराना और शामली के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. बीजेपी ने कांधला से नरैश सैनी, कैराना से सेठपाल सिंह और शामली में अरविंद संघल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं बीजेपी ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के अन्तर्गत नगर निगम मेयर पद के लिए भी अपने उम्मीदवारों का एलान किया है. बीजेपी ने सहारनपुर से डॉ अजय कुमार, आगरा से हेमलता दिवाकर, वारणसी से अशोक तिवारी और गोरखपुर से मगलेश तिवारी को टिकट दिया है. इसके अलावा प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, लखनऊ से सुषमा खरकवाल, झांसी से बिहारी लाल वर्मा और मथुरा-वृंदावन से विनोद अग्रवाल को टिकट दिया है
और अधिक खबरों के लिए पढ़े .... https://www.youtube.com/watch?v=5jq6IfepPKg&ab_channel=GLOBALSAMACHARSHAMLI