विश्व हिंदू परिषद की युवा महिला दुर्गा वाहिनी टीम ने राष्ट्रपति से संबोधित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
कडा कानून बनाकर लव जिहादी व धर्मांतरण कराने वालो को फांसी की सजा देने की उठाई मांग।
रमेश बाजपेई
रायबरेली। विश्व हिन्दू परिषद् रायबरेली, की युवा महिला इकाई, दुर्गावाहिनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक मुस्लिम जिहादी द्वारा लव जिहाद की शिकार बनी नाबालिग साक्षी की निर्मम हत्या के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत, से संबंधित जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में मुस्लिम जिहादी लड़के साहिल ने हिन्दू बनकर 16 वर्ष की नाबालिग हिन्दू लड़की साक्षी को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया,जब साक्षी को पता चला की वह मुस्लिम है तो साहिल से बात करना बंद कर दिया। इसी बात से नाराज होकर, साहिल ने साक्षी पर चाकू से 40 बार वाऱ किये,और पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी,उक्त घटना की वीडिओ सीसी कैमरे में कैद हो गई ,इस घटना की विश्व हिन्दू परिषद् घोर निंदा करता है, इस प्रकार के जिहादी मानसिकता के लोग हिन्दू भोली भाली लड़कियों को अपने प्रेम जाल में,फंसाकर इस्तेमाल करते हैं, व धर्मान्तरण पर दबाव बनाते हैं। ऐसा नहीं करने पर उनकी अमानवीय तरीके से हत्या कर देते हैं, ऐसी घटनाओं पर तत्काल सुनवाई करते हुए,कड़ा कानून बनाकर, दोषी लोगों को फांसी की सजा दी जाये,जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके। इस मौके पर ज़िला संयोजका दुर्गावाहिनी सुमन, प्रान्त सह संयोजिका साक्षी सिंह,टीनू चंद्रा, नीलम यादव लक्ष्मी वैशाली, ख़ुशी,प्रेक्षा, सेजल,वैष्णवी, वैभवी के साथ ही विहिप ज़िला अध्यक्ष विवेक सिंह व ज़िला मंत्री राम करन पाल, के साथ साथ जिला समिति, एवं बजरंगदल ज़िला संयोजक पंकज मिश्रा व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे l