खटारा बस आधे रास्ते में हुई खराब वीडियो हुआ वायरल बस के नीचे लेटा चालक, यात्रियों को हो रही समस्याएं

खटारा बस आधे रास्ते में हुई खराब वीडियो हुआ वायरल बस के नीचे लेटा चालक, यात्रियों को हो रही समस्याएं
बछरावां रायबरेली l जहां एक ओर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह परिवहन विभाग एवं बसों को आधुनिक सुविधा से परिपक्व कर बसों के स्वरूप को बदलने का काम कर रहे हैंl वहीवही एक दूसरा वाक्या इसके विपरीत कस्बे के मुख्य चौराहे पर देखने को मिला जब आलमबाग डिपो की एक बस जो लखनऊ से रायबरेली जा रही थी, कस्बे के मुख्य चौराहे पर खराब हो गईl जिसके पश्चात सरकारी बस के इस चालक ने बस के नीचे लेटकर बस की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दियाl जो कि घंटो तक चलता रहाl सवारिया इधर-उधर भटकती रहीl सवारियों के सामने मजबूरी थी कि उनके पास जिस बस का टिकट हैl उस टिकट से वह दूसरी बस में यात्रा नहीं कर सकतीl  पूर्व के दिनों में अभी एक रोडवेज बस का पीछे का हिस्सा गायब होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ थाl इस वीडियो पर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार एवं संबंधित विभाग की आलोचना कीl उसके बाद भी शासन प्रशासन इस कदर लापरवाह है कि वीआईपी जिला रायबरेली होने के बाद भी जनपद में ऐसी बसों का संचालन किया जा रहा है की जिनके नीचे आए दिन खराब होने पर बस चालक ठीक करने के लिए लेटने को मजबूर हैl इन बसों के संचालन को लेकर क्षेत्र के लोगों व एमएसटी धारकों को समय से अपने गंतव्य तक न पहुंच पाना एक जोखिम भरा काम हैl