एफपीओ बिनौली की अब उच्च गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री तैयार कर अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर जाने की तैयारी

एफपीओ बिनौली की अब उच्च गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री तैयार कर अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर जाने की तैयारी

संवाददाता मनोज कलीना

दोघट | किसान उत्पादक संघ बिनौली के दाहा स्थित मुख्य कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि,संघ अब अचार मुरब्बे जेम जेली एवं जूस तैयार कर जहां लोगों को शुद्ध व स्वास्थ्य वर्द्धक खाद्य सामग्री देगा वहीं अमेज़न और फ्लिपकार्ट के जरिये किसानों की आय में वृद्धि करेगा |

बैठक में तय किया गया कि, आगामी उमस भरी गर्मी को देखते हुए उच्च गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री तैयार कराने के लिए एफपीओ बिनोली के दाहा स्थित मुख्य कार्यालय परिसर में आगामी पखवाड़े में करेले का अचार, आम का अचार आम की चटनी टीट का अचार ,सेब का जूस व आम का जूस आदि गुणवत्ता युक्त पेय पदार्थ बनाए जाएंगे | बैठक में निदेशक सुधीर तोमर, नरेंद्र अहलावत, मा आनंद छिल्लर, ओमवीर सिंह दरोगा, बृजपाल सिंह राठी, सीईओ पाहुल कुमार एवं सभापति देवेंद्र राणा ने उचित गुणवत्ता सहित खाद्य पदार्थों को तैयार कर तथा उसको अमेज़न व फ्लिपकार्ट पर आम जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया।

दूसरी ओर उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ तैयार करने वाली टीम में श्रीमती सुदेश महतो कुमारी रविता , धारा पारुल निधि सविता संतोष आदि को सफाई का ध्यान रखते हुए सभी खाद्य पदार्थ तैयार करने व क्वालिटी कंट्रोल करने की हिदायत भी दी गई |