बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी को फावडा मारकर उतारा मौत के घाट परिवार में मचा कोहराम।

बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी को फावडा मारकर उतारा मौत के घाट परिवार में मचा कोहराम।

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार को देर शाम जेठ ने अनुज बहू को मारा फावड़ा हुई मौत। इस समय थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है आए दिन क्षेत्र से कोई न कोई घटना उजागर हो रही है। पुलिस अपराधियों को संभालने मे है नाकाम। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के असनी गांव का है जहां पर आशा पुत्री राजाराम जिसकी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के असनी गांव मैं है शाम 5 बजे के आसपास पति के बड़े भाई ने फावड़े से काट कर महिला की निर्मम हत्या कर दी परिजनों का कहना है कि मृतक महिला आशा किसी काम के लिए अपनी छोटी बेटियों के साथ खेत गई थी। किसी बात को लेकर जेठ जेठानी से झगड़ा हुआ जहां पर फावड़ा से मारकर उसको लहूलुहान कर दिया गया स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल पहुंचने के बाद महिला की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने महिला की। मौत की पुष्टि कराने के लिए बछरावां सीएससी लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर आई बी जयसवाल ने महिला आशा को मृत घोषित कर दिया।यह भी बताया जा रहा है कि महिला के पेट में 9 माह का गर्भ था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।