40 किलो डोडा पोस्त के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने कार से बरामद की तीन लाख रुपये की नकदी, मुकदमा दर्ज
झिंझाना। झिंझाना पुलिस ने मेरठ करनाल हाईवे पर काठा नदी पुल पर चेकिंग के दौरान कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 किलो डोडा पोस्त बरामद करते हुए करी 3 लाख रुपये की नकदी भी बरामद किया है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को मेरठ करनाल हाईवे के काठा नदी पुल पर स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रही थी। जब पुलिस ने करनाल की ओर से आई एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 40 किलो डोडा पोस्त व करीब 3 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने कार सवारों को हिरासत में लेते हुए कडाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम प्रमोद उर्फ सलीम पुत्र धर्मपाल निवासी गांव बराला, थाना कैराना जनपद शामली,जयदेव उर्फ सोनू पुत्र बलवीर निवासी गांव सालवन, थाना असन्ध जनपद करनाल हरियाणा,सतीश उर्फ शक्ति पुत्र जयनारायण निवासी जोरासी रोड सिम्भालका, थाना सिम्भालका जनपद पानीपत हरियाणा,सोहनवीर उर्फ सोनू पुत्र ओम सिंह निवासी गुज्जर हेडी, थाना तितावी जनपद मुज्फरनगर बताए। नकदी के संबंध में पकड़े गये तस्करों ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र में डोडा पोस्त बेचकर तीन लाख रुपए कमाए हैं। थाना प्रभारी हरीश राजपूत ने बताया पुलिस ने चारों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से डोडा पोस्त, नकदी व कार भी बरामद कर ली है। तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।