ब्लॉक प्रमुख की जगह प्रमुख पति ने लगाई ग्राम चौपाल
ब्लॉक प्रमुख की जगह प्रमुख पति ने लगाई ग्राम चौपाल
-शुक्रवार को हसनपुर लुहारी गांव में आयोजित की गई थी ग्राम चौपाल
जलालाबाद। शुक्रवार को हसनपुर लुहारी गांव के आदर्श जूनियर हाई स्कूल में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में पहुंचे अधिकारियों ने लोगों के सामने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जन जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा भी सरकार की कई योजनाएं प्रस्तावित है। ग्राम पंचायत सचिव नीरज सैनी ने बताया कि गांव में कूड़ा निस्तारण प्लांट की स्थापना कर दी गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50 अन्य गरीब परिवारों के मकान चिन्हित कर सरकार को भेज दिए हैं। बता दें कि ग्राम पंचायत की ओर से चौपाल के लिए कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया था। जिस कारण नाम मात्र के लोग ही चौपाल में पहुंच पाए। इसके बाद भीड़ दिखाने के लिए अधिकारियों ने गांव की आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को बैठा दिया। इतना ही नहीं बैठक से नोडल अधिकारी, एडीओ सहित कई अधिकारी नदारद रहे। इस पर कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रियंका देवी की जगह पहुँचे उनके पति दीपक कोरी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। साथ ही उन्होंने बीडीओ से कहा कि चौपाल से गायब रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाए। इतना ही नहीं चौपाल में लोगों ने शिकायत की कि गांव की अधिकांश लाइटें बंद पड़ी है। रात में अंधेरा होने के कारण चोरों का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही गांव की सफाई व्यवस्था भी धड़ाम है। भले ही ग्राम पंचायत गांव में सफाई कर्मी बढ़ाने की बात कहती हो, लेकिन हकीकत में चारों ओर गंदगी फैली हुई है। इस पर अधिकारियों ने उन्हें शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
महिला ब्लॉक प्रमुख की जगह बैठक में पहुंचे उनके पति
चुने हुए महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति एवं अन्य लोगों के बैठक में शामिल होने को लेकर हाल ही में सरकार ने शासनादेश जारी किया है, लेकिन थानाभवन भारतीय जनता पार्टी की ब्लाक प्रमुख प्रियंका देवी के पति दीपक कोरी पर यह आदेश कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि गांव हसनपुर लुहारी ग्राम चौपाल में ब्लॉक प्रमुख की जगह उनके पति दीपक कोरी बैठक में पहुंचे थे। उन्होंने मंच से कई अधिकारियों के चौपाल में नहीं पहुंचने पर फटकार भी लगाई। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कि महिला ब्लॉक प्रमुख की जगह उनके पति द्वारा अक्सर कार्यक्रमों में भाग लेने का मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायत डॉक्टर नीरज सैनी, ग्राम प्रधान रजिया बेगम, प्रधान पति सलीम कुरेशी सहित कई लोग मौजूद रहे।