सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र का जिलाधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र का जिलाधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण
पंजिका में तीन डा० अनुपस्थित पाए भेजा नोटिस
शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली का निरीक्षण कर अधिकारियों द्वारा समय से कार्यालय में बैठने की हकीकत को जाना।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका के अनुसार तीन डॉक्टर अनुपस्थित पाए जाने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर मरम्मत रंगाई पुताई आदि का कार्य चल रहा था जिसको देखा गया मौके पर तेजी लाते हुए कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड काउंटर का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि समय से उपस्थित रहते हुए ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा औषधि कक्ष का भी निरीक्षण कर दवाई आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि जो दवाई पुरानी है उनको अलग कर एक्सपायर होने से पहले उनका वितरण भी किया जाएं।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया मौके पर एक आदमी से वार्ता भी की गई जिसको रेबीज का वैक्सीन लगाया जा रहा था मौके पर बताया गया कि सप्लाई पर्याप्त है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को साफ-सफाई आदि व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सर्दी खासी जुकाम के मरीज आ रहे हैं जिनके लिए अलग से फीवर ओपीडी चलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधीक्षक डॉ रामनिवास द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि नगर पालिका द्वारा कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है जिस कारण समस्या है मौके पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी को कूड़ा उठाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश संबंधित को दिए। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी शामली डॉ रामनिवास सहित आदि मौजूद रहे।