भगवान्, पुलवामा और साक्षी हत्याकांड को लेकर इंस्टाग्राम पर अशोभनीय टिप्पणी ,मदरसे का शिक्षक गिरफ्तार

भगवान्, पुलवामा और साक्षी हत्याकांड को लेकर इंस्टाग्राम पर अशोभनीय टिप्पणी ,मदरसे का शिक्षक गिरफ्तार

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। सोशल मीडिया के जरिये पुलवामा हमले व दिल्ली के साक्षी हत्याकांड को लेकर विशेष समुदाय के युवक द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार किया गया।

इंस्टाग्राम पर विशेष समुदाय के एक ही युवक द्वारा दो एकाउंट से भगवान मोहन व राम को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई, वहीं दूसरे एकाउंट से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों व दिल्ली में घटित साक्षी हत्याकांड में भी अप्पतिजनक टिप्पणी की गई थी।उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों के स्क्रीन शाट्स सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, थाना पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया। वायरल हुई आपत्तिजनक टिप्पणियों से हिन्दू संगठनो मेंं रोष व्याप्त है। 

पुलिस द्वारा युवक की दोनों आईडी से जानकरी की गई ,जिसमे सिंघावली अहीर के बड़े मदरसे में दीनी तालीम देने वाले शिक्षक आकिब पुत्र जाकिर निवासी सिंघावली अहीर का नाम सामने आया।पुलिस ने आकिब पर मुकदमा दर्ज कर धर दबोचा। थाना प्रभारी कौशलेंद्र यादव का कहना है कि,आकिब को धर्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया ,जहां से उसे जेल भेज दिया गया |