बाइक दुर्घटना में मृत दो पहलवानों सहित तीनों परिवारों को सांत्वना देने पहुंचा रालोद का प्रतिनिधिमण्डल
शोक संतप्त प्रत्येक गरीब परिवार के लिए दस लाख का अनुदान , पैंशन और गंभीर घायल के इलाज का सारा खर्च उठाए सरकार : राजेन्द्र शर्मा
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | तीन दिन पूर्व बडौत - छपरौली मार्ग पर कालेज के पास हुई दो बाइकों की टक्कर में दो पहलवानों सहित तीन की मौत पर रालोद ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढस बंधाया |
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चैयरमेन रामकुमार, पंकज तोमर, अशोक खोखर आदि ने छपरौली के 16 वर्षीय पहलवान निखिल प्रजापति की मौत पर उसके पिता और परिवार को ढाढस बंधाया | इस अवसर पर रोते बिलखते पिता पवन ने बताया कि, उन्होंने देश का नाम रोशन करने के लिए निखिल को आगे बढने की खातिर अपनी सब कुछ लुटा दिया था |
निखिल के साथ ही बाइक पर बैठे बदरखा निवासी पहलवान तोसीम के पिता लियाक़त के आंसू थमने का नाम नहींं ले रहे हैं | बेटे तोसीम को रेसलिंग में आगे बढने के लिए जरूरी घी के लिए अभी कुछ दिन पहले ही तो इन्वर्टर बैटरी बेचा था, तब घी का इंतजाम कर सका था | तोसीम के सेवा भाव और सम्मान करने की बातें याद कर हर कोई गमजदा है | रालोद नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की ओर से भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की |
बाइक की टक्कर में तीसरे मृतक अजय उपाध्याय का परिवार रोजी रोटी के लिए मेहनत मजदूरी करके संसाधन जुटा पाता है | बेटे की मौत से गहरा सदमा लगा है, लगता है कि, सब कुछ खत्म हो गया, सभी रास्ते बंद नजर आते हैं | रालोद नेताओं ने ढाढस बंधाया और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ जयंत सिंह की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की |
वहीं पत्रकारों से वार्ता करते हुए रालोद के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि, दो नवोदित पहलवानों की दर्दनाक मौत पर शासन प्रशासन गंभीरता दिखाए तथा शोक संतप्त उनके गरीब माता पिता को सरकार की ओर से अविलंब दस - दस लाख की आर्थिक सहायता मुहैया कराए | वहीं इसी हादसे में मृत अजय उपाध्याय के परिवार को जीवन भरण के लिए आजीवन पेंशन, एकमुश्त अनुदान के रूप में कम से कम दस लाख मुहैया कराते हुए दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शबगा के विशाल के इलाज के तमाम खर्च प्रदेश सरकार वहन करने के निर्देश जिला प्रशासन को दे |
रालोद नेताओं ने कहा कि, बडौत - छपरौली मार्ग सडकों में जगह - जगह गहरे गड्ढों और जलभराव की समस्या के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अथवा जिला प्रशासन यदि अपनी जिम्मेदारी समझता ,तो नवोदित पहलवानों सहित दो दर्जन से अधिक लोगों को अकाल मृत्यु का ग्रास न बनना पड़ता | कहा कि, ट्रेफिक पुलिस भी सख्ती दिखाए और बिना हैलमेट दुपहिया वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाए |