हत्या करने की घटना में फरार चल रहे एक अभियुक्त को शकीट पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। थाना शकीट पुलिस द्वारा हत्या करने की घटना में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 30.04.2023 को वादी मुहम्मद ऐजाद अली पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला काजी कस्बा सकीट जिला एटा द्वारा थाना सकीट पर इस आशय कि सूचना दी गई कि वादी के भाई मुहम्मद सिराज पुत्र शोकत अली निवासी ग्राम मौहल्ला काजी कस्बा व थाना सकीट जिला एटा उम्र लगभग 40 वर्ष को मौह्ल्ले की ही व्यक्तियो द्वारा ईट पत्थर व सरिया से मारकर हत्या कर दी है इस संबंध में थाना सकीट पर मु0अ0स0 87/2023 धारा 147/148/149/302 भादवि बनाम उम्मीद पुत्र मुफीद आदि 7 नफर के पंजीकृत किया गया।आज दिनांक 18.6.2023 को थाना सकीट पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग में नामित अभियुक्त मुफीद पुत्र अब्दुल रशीद नि0 मौ0 काजी कस्बा व थाना सकीट जिला एटा को चपरई चौराहे के पास से समय करीब 9.40 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1. मुफीद पुत्र अब्दुल रशीद नि0 मौ0 काजी कस्बा व थाना सकीट जिला एटा