अनुज यादव डबल मेडल जीतकर तीसरी बार बने राष्ट्रीय चैंपियन

अनुज यादव डबल मेडल जीतकर तीसरी बार बने राष्ट्रीय चैंपियन

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। नई दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में खेलों मास्टर्स गेम्स फाउन्डेशन द्वारा 4th खेलों मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 का आयोजन किया गया। इसमें अनुज यादव सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबन्धक, आर्यावर्त बैंक, निवासी स्टेडियम के सामने जी0टी0 रोड, एटा ने 65$ आयुवर्ग में प्रतिभाग किया जिसमें उन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक एवं त्रिपद कूद में काँस्य पदक जीतकर अपने उत्तर प्रदेश का नाम रोशनल किया और राष्ट्रीय चैंपियनशिप हासिल की। इस चैंपियनशिप भारतवर्ष के अलग-अलग राज्यों से लगभग 2000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता नई दिल्ली के खेलगाँव स्टेडियम में दिनांक 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गयी। इस जीत एथेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हो गया है। इससे पूर्व अनुज यादव ने पिछले छः वर्षाे मेें सन् 2018 से प्रादेशिक खेलों में मास्टर्स एथलैटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित सन् 2018 में जनपद अलीगढ़ से तीन स्वर्ण पदक, सन् 2020 में जनपद सोनभद्र ओवरा से तीन स्वर्ण पदक, सन् 2021 में जनपद बस्ती से एक स्वर्ण पदक, एक रजत एवं एक काँस्य पदक, सन् 2022 में जनपद अमेठी से एक रजत एवं दो काँस्य पदक, सन् 2023 में जनपद कानपुर से दो स्वर्ण व एक रजत पदक, सन् 2025 में जनपद वाराणसी से दो स्वर्ण व एक रजत पदक तथा राष्ट्रीय खेलों में सन् 2024 मेें फरवरी में महाराष्ट्र के पुणे में एक काँस्य पदक, सन् 2025 में फरवरी में इण्डिया मास्टर्स एथलैटिक्स द्वारा आयोजित राजस्थान के अलवर में एक रजत व एक काँस्य पदक, सन् 2025 में अप्रैल में खेलों मास्टर्स गेम्स फाउन्डेशन द्वारा आयोजित नई दिल्ली के खेलगाँव में एक स्वर्ण एवं एक काँस्य पदक जीतकर अब तक कुल 23 पदक हासिल किये हैं जिनमें 12 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक एवं 6 काँस्य पदक शामिल है।