तहसीलदार एवम अधिशासी अधिकारी ने बेसमेंट खुदाई पर लगाई रोक
सोशल मीडिया में फोटो हुए थे वायरल
अवैध रूप से बेसमेंट निर्माण पर रोक लगाई
- नियम विरुद्ध बिना सूचना प्लेसमेंट की चल रही थी खुदाई
- जबकि पास में मौजूद मकान को भी बरसात हुई तो हो सकता है बड़ा नुकसान
थानाभवन-विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के द्वारा बिना परमिशन बेसमेंट खोदाई करने एवं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का मैसेज वायरल करने के बाद तहसीलदार एवं नगर पंचायत की टीम ने मौके पर पहुंच बेसमेंट निर्माण पर रोक लगा दी एवं सरकारी भूमि की पैमाइश कराने के आदेश दिए। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि फिलहाल काम को रुकवा दिया गया है एवं उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है।
विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राम कुमार द्वारा सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल किया गया था। जिसमें थानाभवन दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित मंडी समिति के सामने सड़क की ओर से दीवार बनाकर अंदर अवैध रूप से बिना परमिशन के एक बड़े हिस्से में जेसीबी लगाकर बेसमेंट की खोदाई करने एवं बेसमेंट बनाने व सरकारी भूमि पर कब्जा करने का सन्देश सोशल मीडिया में वायरल किया गया एवं मुख्यमंत्री को भी ट्वीट कर शिकायत की गई। शिकायत का संज्ञान लेकर तहसीलदार प्रशांत कुमार एवं नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची और बिना परमिशन के बेसमेंट बनाए जाने के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। अधिशासी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलीम पुत्र इस्लाम मोहल्ला हाफिज दोस्त द्वारा यह बिना परमिशन के बेसमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। नगर पंचायत से जिसकी कोई अनुमति नहीं ली गई थी। फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है एवं निर्माण कार्य के पास ही सरकारी भूमि भी मौजूद है। सरकारी भूमि पर भी कब्जे का अंदेशा होने के चलते पैमाइश करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल उक्त लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है। कस्बों में बिना परमिशन के बेसमेंट खोदाई करने का यह पहला मामला नहीं है। कई जगहों पर लोगों ने अवैध रूप से बेसमेंट निर्माण का कार्य कर जहां नियमों का उल्लंघन किया और वही राजस्व का भी नुकसान किया है। फिलहाल बेसमेंट के अवैध निर्माण को रोके जाने के बाद इस तरह का काम करने वालों में भी हड़कम्प मचा हुआ है।
और अधिक खबरों के लिए ग्रुप ज्वाइन करे