महिला को जहर देकर हत्या करने का प्रयास महिला की गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर

महिला को जहर देकर हत्या करने का प्रयास महिला की गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर

परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न एवं हत्या करने के प्रयास का आरोप

थानाभवन। विवाहित महिला के परिजनों ने गंभीर हालत के चलते महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया परिजनों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाया। फिलहाल चिकित्सकों ने महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद मोहल्ला मोमदीगंज की है। गुलिस्ता पत्नी शहजाद को गंभीर हालत में परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस से थानाभवन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां गुलिस्ता की गंभीर हालात के चलते गुलिस्ता को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गुलिस्ता के पिता इमरान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह चरथावल थाना क्षेत्र के गांव राई नगला के रहने वाले हैं। उनकी पुत्री गुलिस्ता की शादी कस्बा जलालाबाद में शहजाद पुत्र इकराम के साथ लगभग 3 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले गुलिस्ता के साथ मारपीट करते थे एवं उसका तरह-तरह से उत्पीड़न करते थे। पिता ने बताया कि उनकी बेटी गुलिस्ता ने उन्हें फोन पर बस इतना कहा है कि पिताजी मुझे बचा लो मुझे इन लोगों ने जहर दे दिया है। जिसके बाद हम लोग गुलिस्ता के ससुराल में पहुंचे और गुलिस्ता को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि गुलिस्ता के पति एवं ससुराल वालो ने लगभग 20 दिन पहले भी गुलिस्ता के साथ मारपीट की थी। जिसमें पुलिस के द्वारा समझौता कराया गया था। अब संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित महिला को जहर देने के आरोप का मामला चर्चा का विषय बना है। फिलहाल इस मामले में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जैसे परिजनों की तहरीर आएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गुलिस्ता के ससुराल वाले घर से फरार हो गए हैं।