मेरा किसी भी पार्टी या प्रत्याशी को समर्थन नहीं -  शूजाउद्दीन

मेरा किसी भी पार्टी या प्रत्याशी को समर्थन नहीं -  शूजाउद्दीन
झिंझाना। निकाय चुनाव में किसी प्रत्याशी को समर्थन दिए जाने की चर्चाओं का शुजाउद्दीन ने पूरी तरह से खंडन किया है। और ऐसे तत्वों को आगाह किया कि वे इस तरह की गलती ना दौहराएं । 
     झिंझाना में 3 मर्तबा चेयरमैन रहे साजिद मियां के पोत्र शूजाउद्दीन ने अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। और उस वायरल वीडियो और उन चर्चाओं का जोरदार तरीके से खंडन किया जिनके अनुसार शुजाउद्दीन इन निकाय चुनाव में किसी को अपना समर्थन दे रहे हैं। शुजा उद्दीन ने साफ किया कि उन्होंने कभी किसी को समर्थन देने की बात नहीं कही और ना ही किसी को समर्थन देंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता की आवाज पर ही वे चुनाव मैदान में आएंगे , और यदि चुनाव लड़ेंगे तो फिर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। इस प्रेस वार्ता में सभासद नवेद पीरजी, इसरार राणा , जीशान आदि मौजूद रहे।