मोदी ने दिया बूथ को मजबूत करने का मंत्र
कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया
मोदी ने दिया बूथ को मजबूत करने का मंत्र
- बूथ मजबूत होगा तो पार्टी होगी मजबूत
- कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया
थानाभवन- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से लाखों कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम के तहत बूथ को मजबूत करने के कई मंत्र देते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से लोगों के घर-घर तक पहुंचना है और पार्टी को मजबूत करना है।
शामली जनपद के थानाभवन में बीजेपी जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर नीरज मैनपाल सैनी के आवास पर बीजेपी कार्यकर्ता एकत्र हुए और भोपाल में आयोजित कार्यक्रम मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने ध्यान से सुना जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के दस लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओ को वर्चुली संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्रियों की मीटिंग होना पार्टी के अध्यक्षों की मीटिंग होना महा सचिवों की मीटिंग होना प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग होना जिला कार्यसमिति मंडल कार्यसमिति की मिटिंग होना यह तो लंबे अरसे से चल रहा है। लेकिन सिर्फ और सिर्फ बूथ का नेतृत्व करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मेलन इतिहास में पहली बार हो रहा है। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के लिए देश ही सर्वोपरि हैं। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं हम उनमें से नहीं हैं जो एयर कंडीशन कमरों में बैठकर पार्टी चलाते हैं हम तो वह हैं जो गांव गांव जाकर गर्मी हो बारिश हो कड़कड़ाती ठंड हो हर मौसम हर परिस्थिति में जनता के बीच जाकर खुद को खपाने वाले लोग हैं और इस वजह से बूथ का बहुत मजबूत होना स्वभाविक है। गांव से कार्यकर्ताओं ने मुझे उज्जवला योजना के विषय के बारे में समझाया और बाद में वह नीति बनी और गरीबों के घर तक गैस का चूल्हा पहुंच गया। साथियों भाजपा की बूथ कमेटी की पहचान सेवा से होने चाहिए बूथ के अंदर तू तू मैं मैं की पहचान नहीं होनी चाहिए और इसके लिए छोटे-छोटे समझे जाने वाले काम जो लोगों को छोटे लगते हैं, लेकिन बहुत उपयोगी होते हैं। बूथ के अंदर संघर्ष की जरूरत नहीं होती है सेवा ही मात्र एक माध्यम होता है। गांव में जो लोगो खेती करते हैं खेती का सामान खरीदने के लिए निकलते हैं सब अलग-अलग चलते हैं सब मिलकर के एक साथ कृषि यंत्र एवं खाद आदि को लेने के लिए बाजार या शहर जाओगे तो खर्चा कम होगा और मेलजोल बढ़ेगा ओर समय कम लगेगा। हमने देखा गांव हो या शहर कुछ करने की इच्छा सब में होती है लेकिन माध्यम नहीं होता, लेकिन जैसे ही कोई माध्यम बन जाता है तो लोग उसके साथ जुड़ जाते हैं। जब आप जनता से जुड़े छोटे-छोटे काम करोगे तो मुझे पक्का विश्वास है कि पूरे बूथ में कोई परिवार ऐसा नहीं होगा जो आपसे दूरी करेगा। जो आपसे नहीं जुड़ेगा आपकी पहचान एक भाजपा के कार्यकर्ता से आगे बढ़कर समाज सेवक की तरह बने इसलिए बूथ के अंदर लगातार काम करना चाहिए। जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे और हम देश को विकसित बनाना चाहते हैं वह देश तभी विकसित होगा जब गांव विकसित होंगे। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से 2024 की अभी से तैयारी में जुटने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राकेश राणा जिला महामंत्री राजेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख पति दीपक कोरी संघ चेयरमैन महेश गोयल जिला महामंत्री पंकज राणा मंडल महामंत्री वीरेंद्र गोयल सुरेश पाल अशोक चावला दीपक लांबा संजय कश्यप संजय राणा अनुज सिंघल मैनपाल सैनी आदि लोग मौजूद रहे।