- पड़ोस के दो लोगों के खिलाफ तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
कांधला। कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोस के दो लोगों पर मकान निर्माण की सामग्री बीच रास्ते में डालकर रास्ते को अवरुद्ध करने व विरोध करने पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए दोनों पड़ोस के लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी राधेश्याम ने बताया कि उसके पड़ोसी का प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत योजना में मकान आया हुआ है। योजना के तहत उसका पड़ोसी अपने मकान का निर्माण कर रहा है। मकान निर्माण में लगने वाली सामग्री को पड़ोसी ने बीच रास्ते में डाल रखा है जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। रास्ते में आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि जब पीड़ित ने बीच रास्ते में पड़ी सामग्री को हटाने के लिए कहा तो आरोपी पड़ोसी ने अपने भाई के साथ मिलकर गाली गलौज व मारपीट कर दी। आरोप है कि उसका पड़ोसी व उसका भाई आए दिन शराब पीकर भी पीड़ित व उसके परिवार के साथ गाली-गलौज करते रहते हैं। पीड़ित व्यक्ति ने गुरुवार को दोनों पड़ोस के लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति को कार्रवाई का आश्वासन दिया है और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।