बोगी हटाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, कई घायल

बोगी हटाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, कई घायल

रिपोर्ट-भवानी सैनी

बेहट ( सहारनपुर) कोतवाली बेहट के गांव मिरगपुर पंजुवाला में रास्ते में खड़ी बोगी को हटाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गयाl जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। घटना को लेकर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात गांव मिरगपुर पांजूवाला निवासी मुमताज पुत्र इकबाल व विजय पुत्र दीनदयाल पक्ष के बीच भैसा बुग्गी हटाने को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।जिसमें एक पक्ष के मुमताज़ पुत्र इकबाल व राशिद पुत्र आबिद निवासी कस्बा गागलहेडी एवं दूसरे पक्ष के दीपक पुत्र नाथीराम, निकुंज पुत्र जनेश्वर प्रसाद घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामलें में कार्रवाई करते हुए राशिद पुत्र आबिद निवासी कस्बा गागलहेडी, मुस्तकीम पुत्र इकबाल, मुस्तकीम पुत्र कल्लू, काला पुत्र सईद, इम्तियाज पुत्र मुमताज व दूसरे पक्ष के विजय पुत्र दीनदयाल, नीरज पुत्र नाथीराम, विशाल पुत्र राजेंद्र, निकुंज पुत्र जनेश्वर प्रसाद व दीपक पुत्र नाथीराम सभी निवासी गांव मिरगपुर पांजूवाला के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई कर दी है।