नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए बनेगी कारगर रणनीति, सीएमओ को टीम बनाकर चैकिंग के दिए निर्देश

नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए बनेगी कारगर रणनीति, सीएमओ को टीम बनाकर चैकिंग के दिए निर्देश

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | जिले में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रशासन व पुलिस गंभीर | रणनीति बनाकर कार्ययोजना पर किया जाएगा अमल | सीएमओ को भी टीम बनाकर समय समय पर चैकिंग कराते रहने के दिए निर्देश |

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में एनकोड की बैठक कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए और नशीले पदार्थों की रोकथाम पर अच्छी व‌ कारगर रणनीति के अनुसार कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दिए गए | समय-समय पर सीएमओ के स्तर से भी टीम बनाकर चैकिंग भी कराए जाने के निर्देश दिए गए। 

बैठक में कहा गया कि,नारकोटिक्स दवाइयों के दुरूपयोग की रोकने हेतु सभी अस्पतालों पर निरन्तर निगरानी रखी जाए ,निर्देशित किया कि, किसी प्रकार की ऐसी दवाइयां जो अनुमन्य नहीं हैं, के दुरूपयोग न होने दिया जाय। निर्देश दिए कि ऐसी दवा या मादक द्रव्यों की सूचना मिलने पर संबंधित को सूचित किया जाए ।शेड्यूल एच व एच1 की दवाई बिना डॉक्टर के डिस्क्रिप्शन के ना विक्रय की जाए और नशीली दवाइयों का जनपद में विक्रय बिलकुल ना किया जाए साथ ही ऐसे दवाई विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए यदि कोई नशे की सामग्री का अवैध रूप से विक्रय कर रहा है ,तो उसकी सूचना तत्काल देने के निर्देश भी दिए गए।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर कुमार ,जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार औषधि निरीक्षक मोहित कुमार भी उपस्थित रहे।