जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण में निर्माण कार्यों में मिली खामियों पर बैठाई जांच

जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण में निर्माण कार्यों में मिली खामियों पर बैठाई जांच

••दो अधिकारियों से जवाब तलब, वेतन रोका

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर व आंगनवाड़ी केंद्र सिसाना का किया औचक निरीक्षण | हेल्थ एंड वैलनैस सेंटर के निर्माण कार्य में खामियों पर बैठाई जांच |डीपीओ व सीडीपीओ पोषण ट्रैकर ऐप भी नहीं दिखा सके अपने मोबाइल में | जिलाधिकारी ने किया स्पष्टीकरण तलब |

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर व आंगनवाड़ी केंद्र सिसाना का औचक निरीक्षण किया जिसमें सीएचओ रितिका वर्मा उपस्थित पाई गई ,जबकि एएनएम अनुपस्थित मिली | इस दौरान जिलाधिकारी ने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में उपस्थिति पंजिका देखी और ओपीडी रजिस्टर का भी अवलोकन किया |

बता दें कि,जनपद बागपत में 155 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर हैं, जिनमें सीएचओ बैठते हैं जो सरकार की महत्वकांक्षी योजना है | जिलाधिकारी नेपाल हेल्थ वैलनेस सेंटर की जो 22 बिंदुओं की चेक लिस्ट में कई बिंदुओं पर अच्छी कार्यवाही मिली, जिस पर जिलाधिकारी ने सीएचओ के कार्य की भी प्रशंसा की ,जबकि 14 टेस्ट में से 2 आयोडिक का टेस्ट व एक अन्य टेस्ट उपलब्ध नहीं मिले जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए |

जिलाधिकारी को लगभग दो-तीन वर्ष पूर्व हुए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के निर्माण कार्य घटिया प्रतीत हुआ, जिसमें अभी से ही सीलन आ रही है और उसके कोने भी ठीक नहीं है ,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है |

जिलाधिकारी ने इस दौरानआंगनवाड़ी केंद्र सिसाना का भी निरीक्षण किया जिसमें आंगनवाड़ी में स्थापित 12 रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा उपस्थित पंजिका देखी व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों से पोषण ट्रैकर पोर्टल भी उनके मोबाइल में चलवा कर मौके पर देखा गया, जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रय व सीडीपीओ नागेंद्र मिश्रा अपने मोबाइल में पोषण ट्रैकर पोर्टल नहीं दिखा पाए और ना ही उनके मोबाइल में आईडी क्रिएट थी ,जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया और उनका वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र व आदि उपस्थित रहे।