जिलाधिकारी की पहल पर युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए 23 अगस्त को वृहद रोजगार मेला, आएंगी नामी व बडी कंपनियां
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | बडौत के जैन डिग्री कॉलेज में 23 अगस्त को लगाया जाएगा रोजगार मेला |मेले को बेहतर संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी ने किया पांच सदस्य स्टेरिंग कमेटी का किया गठन |रोजगार मेले में बड़ी कंपनियों के आने की प्रबल संभावना |अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार किया जाएगा चयन | युवाओं को बड़ी संख्या में मिलेगा रोजगार, जताई उम्मीद |पंजीकरण के लिए रोजगार मेले में ही लगाए जाएंगे स्टॉल |मिशन रोजगार के अंतर्गत जनपद में युवाओं को दिए जाएंगे रोजगार के अवसर |
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में 23 अगस्त को जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए और रोजगार मेले को सफल बनाए जाने के लिए 5 सदस्यीय अधिकारियों की स्टेरिंग कमेटी का गठन किया |
कमैटी में जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रय, आईटीआई प्रधानाचार्य नीरज, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी ईओ बडौत अनुज कौशिक, सदस्य सचिव जिला रोजगार एवं सहायता अधिकारी विपिन कुमार को नियुक्त किया गया है ,जबकि नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वत रोजगार बीपी सिंह को बनाया गया है | जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रोजगार मेले के संबंध में थीम क्लियर होनी चाहिए और मेले को सकुशल कराया जाए तथा रोजगार मेले में प्रतिभागियों के लिए अच्छी व्यवस्था हो | उन्होंने यह भी निर्देश दिए की रोजगार मेले का अधिक से अधिक व्यापक प्रचार प्रचार कराया जाए जिससे कि रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगार आ सके और उन्हें उनके टैलेंट के आधार पर रोजगार मिल सके | बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह, जिला सेवायोजन रोजगार अधिकारी विपिन कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी, जिला विद्यालय निरीक्षक डीके सक्सेना, प्रधानाचार्य आईटीआई नीरज कुमार सहित आदि उपस्थित रहे।