सर्दी से परेशान जरूरतमंदों के लिए अहिंसा सेवा ट्रस्ट आगे आया, किए कम्बल वितरित

सर्दी से परेशान जरूरतमंदों के लिए अहिंसा सेवा ट्रस्ट आगे आया, किए कम्बल वितरित

नर सेवा ही नारायण सेवा का भाव लेकर समाजसेवी आगे आएं : राजीव गुप्ता

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत |अहिंसा सेवा ट्रस्ट खट्टा प्रह्लादपुर के सौजन्य से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी राकेश जैन की सुपुत्री वैशाली जैन और मां अम्बा बालिका डिग्री कॉलेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों के लिए 35 कम्बलों का वितरण किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि, देने वाला तो ईश्वर है ,हमें केवल एक बहाना बनाकर चुनकर भेजा गया है और व्यक्ति से जितना बन पड़े, जीवन भर करना चाहिए |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि, नर सेवा ही नारायण सेवा है, इन्सान को हमेशा परोपकार करना चाहिए। कार्यक्रम में अभिषेक जैन, काले, करमू, राजू, सुमन, जयद्रथ, नरेंद्र, रिकी जैन, राजीव गोयल, मयंक जैन दीपक जैन, आकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे |