हिन्दू जागरण मंच की अखंड भारत संकल्प यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिभाग
••जगह जगह पुष्प वर्षा व स्वागत के साथ ही नागरिक भी हुए शामिल
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | हिन्दू जागरण मंच द्वारा अखंड भारत हमारा संकल्प पखवाड़ा शुरू | नगर में भव्य अखंड भारत संकल्प यात्रा का हुआ आगाज।नगर के रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौक नेहरु मूर्ति फूस वाली मस्जिद पुराना बिजली घर दिल्ली बस स्टैंड से होती हुई बलिदानी पार्क पर सम्पन्न हुई।इस दौरान कार्यकर्ता देशभक्ति के गानों पर नारेबाजी करते हुए तथा गानों की थाप पर थिरकते हुए नज़र आये।रैली में मुख्य वक्ता प्रान्त संयोजक प्रवेंद्र शेखवात रहे ,जबकि मुख्य अतिथि के रूप में साहिल मलिक रहे।
अपने संबोधन में प्रांत संयोजक प्रवेंद्र शेखावत ने कहा कि, हिन्दू जागरण मंच हर साल अखंड भारत यात्रा निकालता आया है, जब तक खंडित भारत अखंड नहीं होता ,ये प्रयास निरंतर चलता रहेगा तथा ऐसे ही गोष्ठियाँ व यात्रायें समय समय पर निकाली जाती रहेंगी।
प्रान्त सह संयोजक मधुसूदन शास्त्री ने बताया कि, अखण्ड भारत महज सपना नहीं, श्रद्धा है, निष्ठा है | जिन आंखों ने भारत को भूमि से अधिक माता के रूप में देखा हो, जो स्वयं को इसका पुत्र मानता हो, जो प्रात: उठकर “समुद्रवसने देवी पर्वतस्तन मंडले, विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यम् पादस्पर्शं क्षमस्व मे, “कहकर उसकी रज को माथे से लगाता हो, वन्देमातरम् जिनका राष्ट्रघोष और राष्ट्रगान हो, ऐसे असंख्य अंत:करण मातृभूमि के विभाजन की वेदना को कैसे भूल सकते हैं | आह्वान किया कि,लक्ष्य के शिखर पर पहुंचने के लिये यथार्थ की कंकरीली-पथरीली, कहीं कांटे तो कहीं दलदल, कहीं गहरी खाई तो कहीं रपटीली चढ़ाई से होकर गुजरना होगा।
लोगो में अखंड भारत संकल्प यात्रा को लेकर बेहद उत्साह दिखा। सभी ने बड़ी संख्या में बाईक रैली में भाग लिया। रैली में जिला संयोजक अंकित बडोली, प्रांत टोली सदस्य नितिन जैन ,प्रान्त टोली सदस्य वीरांगना वाहिनी प्रियंका आर्या,पूजा शर्मा जयकुमार कंडेरा, किशोर चौहान, प्रवेश चौहान,अमन गुप्ता, अमन शर्मा, सुनील मान,रोहित कौताना , पवन कौताना, सत्यवीर ठाकुर,परवीन आचार्य ,प्रवीण प्रजापति, कपिल शर्मा, दीपक मानव, राजीव विश्वकर्मा, राजीव राजपूत प्रमोद शर्मा,सतीश वाल्मीकि ,कपिल शास्त्री ,अजय शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।