रामलाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए निकाली जाएगी देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा।*

रामलाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए निकाली जाएगी देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा।*

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

क्षण क्षण रण है। जीवन अर्पण है। बजरंग दल शौर्य यात्रा

एटा। जब भी विधर्मी ताकतों ने चुनौती दी है बजरंग दल के युवाओं ने प्रतिकार किया है बजरंग दल का गठन ही विधर्मी चुनौतियों से हुआ था अयोध्या में राम जानकी रथ यात्रा निकालने पर विधर्मियों ने ललकारा देश के युवाओं ने चुनौती स्वीकारी और बजरंग दल का गठन हुआ रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी यह बात विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह ने शनिवार ग्रीन गार्डन ठंडी सड़क में विश्व हिन्दू परिषद् के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कही। प्रांत सहमंत्री राकेश त्यागी ने इस अवसर पर कहा देश भर में हिंदुओं की धार्मिक यात्राओं पर जिहादी हमले किए जा रहे हैं हिंदुओं में भय का माहौल बनाया जा रहा है इसका प्रतिकार करने बजरंग दल देश भर में शौर्य जागरण रथ यात्रा निकाल रहा है यह यात्रा हिंदुओं में शौर्य का भाव जागरण करेगी। 10 अक्टूबर को एटा में इसके आगमन के निमित्त पोस्टर तथा टी शर्ट का विमोचन किया गया। जिला मंत्री शिवांग गुप्ता द्वारा विकास राजपूत को यात्रा का सुरक्षा प्रमुख व बजरंग दल जिला सह संयोजक की घोषणा कर जिम्मेदारी सौंपी है। समारोह में मोहित गुप्ता विभाग संयोजक बजरंग दल, उपासना सिंह विभाग संयोजिका दुर्गावाहिनी, मुकेश राठौर, राजेश चौहान, राजेश्वर शास्त्री, गिरीश मुदगल, सौरभ सोलंकी, अवधेश कुशवाहा, सोनू मिश्रा, गगन महाजन, अंकित मिश्रा, राम लखन, सोनू आदि उपस्थित रहे।