गणपति के विघ्नहरण स्वरूप की पूजा अर्चना की ,कीर्तन पार्टी ने समां बांधा
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।गणेश महोत्सव के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति के विघ्नहरण स्वरूप की पूजा-अर्चना कर, आशीर्वाद प्राप्त किया । इस दौरान अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वाधान में नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में पं सुभाष चन्द शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणपति के विघ्नहरण स्वरूप की पूजा अर्चना कराई। भगवान को घनश्याम रस से स्नान कराते हुए पवित्र व सुसज्जित वस्त्र तथा फल फूलों से सुशोभित किया गया। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने भगवान गणपति जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में शांति सौहार्द बने रहने की प्रार्थना की।
पं सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि, भगवान विघ्नहरण स्वरूप की पूजा करने से श्रद्धालुओं को जीवन में आने वाले विघ्नों से मुक्ति मिल जाती है तथा उत्तम फल प्राप्त होते हैं। शाम के समय आयोजित भजन संध्या में राजू बावरा,टीनू रुहेला की कीर्तन पार्टी ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
बतायी गणपति के 108 नामो की महिमा
कस्बे के सीताराम मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित धर्म सभा में पं यज्ञेश आचार्य ने भगवान गणपति के 108 नामों की महिमा का गुणगान किया। बताया कि, इन नामों का प्रतिदिन जाप करने से सभी दुःख दूर हो जाते हैं। वहीं देर शाम आयोजित भजन संध्या में गाजियाबाद की भजन गायिका कोमल के भजनो से सभी भक्तजन झूम उठे। देवा ओ देवा गणपति देवा भजन पर गणपति के भक्तों ने जमकर नृत्य किया। महोत्सव में जयवीर सिंह, राजेंद्र गोस्वामी, संजय वर्मा, देवेश कौशिक, सुशील शर्मा, सनी गुप्ता आदि मौजूद रहे। कस्बे में कई अन्य स्थानों पर भी गणपति पंडाल में भजनों की गूंज रही।