लोकदल जिला सचिव हरेंद्र उर्फ हरिया व वरिष्ठ लोकदल नेता लोकेश सिरोही ने पार्टी से दिया इस्तीफा
जिला कार्यकारिणी में मचा हड़कंप
लोक दल पार्टी को हस्तिनापुर में बड़ा झटका
बहसूमा । राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष द्वारा जिले की कमेटी घोषित होते ही पार्टी में घमासान मच गया है। पार्टी के नवनिर्वाचित जिला सचिव हरेंद्र उर्फ हरिया व वरिष्ठ लोकदल नेता लोकेश सिरोही निवासी गांव समसपुर ने अपने आवास पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है इन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को भी भेजकर अवगत करवा दिया है। कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। लेकिन पार्टी से जुड़े रहेंगे।
जिला सचिव हरेंद्र सिंह व लोकदल के वरिष्ठ नेता लोकेश सिरोही ने कहा कि जिले की कार्यकारिणी से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने साफ कहा कि उनके द्वारा यह इस्तीफा जिला अध्यक्ष मतलूब गॉड द्वारा बनाई गई नई जिले की कार्यकारिणी मैं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार किए जाने से नाराज होकर अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष द्वारा नए कार्यकर्ताओं को पार्टी में जगह दी गई है। जबकि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पार्टी में सम्मानजनक पद नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों लोक दल पार्टी से लगभग 30 वर्षों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हम ऐसे भेदभाव रखने वाले जिला अध्यक्ष के सानिध्य में काम नहीं कर पाएंगे। इसलिए हम अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।