समाधान दिवस में आई चार शिकायतें,एक का मौके पर ही करा दिया निस्तारण
बहसूमा। बहसूमा थाने में महीने के दूसरे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान केवल बहसूमा थाने में चार ही शिकायतें आई। जिसमें एक का मौके पर ही समाधान करा दिया गया। शासन के आदेशानुसार माह के दूसरे व चौथे शनिवार को थानों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है जिसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनका मौके पर ही निस्तारण कराने का प्रयास किया जाता है इसी के अनुसार शनिवार को बहसूमा थाने में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। बहसूमा थाने में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि समाधान दिवस में केवल चार शिकायतें आई। जिसमें एक का मौके पर ही समाधान करा दिया गया इसके अलावा अन्य कोई शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौक़े पर रवाना की गई। बहसूमा थाने में समाधान दिवस की पूरी व्यवस्था की गई थी फरियादियों के लिए कुर्सियां लगाई गई थी।इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक मुनेश गौतम,लेखपाल व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।