जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान

हस्ताक्षर जुटाकर 28-29 अक्टूबर को दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय कूच का संकल्प  

बहसूमा।शनिवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी एवं राष्ट्रीय संयोजक बहन ममता सहगल संगठन के प्रदेश संयोजक दीपक विधूड़ी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री विपेन्द्र सुधा वाल्मीकि के आवास पर पहुंचे और 29 अक्टूबर को गाजियाबाद वैशाली में इकट्ठा होकर 30 अक्टूबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री आवास पर कुच करने का आह्वान किया।मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि जनसंख्या असंतुलन की समस्या का एकमात्र समाधान जनसंख्या नियंत्रण कानून है और वह इस मुहीम का समर्थन करते हैं।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि आठ-आठ बच्चे पैदा करने की प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर देशभर में अंडरकरंट चल रहा है और जनता तय कर चुकी है कि जो भी राजनीतिक दल, संगठन अथवा लोग इस कानून का विरोध करेंगे उनका देशभर के लोग वैचारिक सफाया कर देंगे।उन्होने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन जुटाने के लिए देशभर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। तय किया गया है कि करोड़ों हस्ताक्षर जुटाकर 28-29 अक्टूबर को लाखों की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर कूच करेंगे।उन्होंने आगे बताया कि हस्ताक्षर अभियान में देशभर के 22 राज्यों के 400 से अधिक जिलों के कार्यकर्ता और उन सभी प्रदेशों के आम लोग लाखों की संख्या में 28 अक्टूबर 2023 को दिल्ली गाजियाबाद बार्डर पर एकत्रित होकर 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कार्यालय कूच करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहित बंसल एवं मंच का संचालन प्रदेश संयोजक दीपक बिधूड़ी ने किया।