विकास कार्यों की डिप्टी सीएम मौर्य ने की समीक्षा बैठक, योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित
••निर्देश,बिल भुगतान न होने पर किसानों के बिजली कनैक्शन नहीं काटे जाएं
•• गन्ने के बकाया भुगतान को करें त्वरित कार्यवाही
•• कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतें हों दूर
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं शासकीय योजनाओं का जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उपमुख्यमंत्री ने बैठक में दिए निर्देश। कहा,सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को अवश्य पहुंचाएं। बिल के भुगतान न होने की वजह से किसानों के नलकूप कनेक्शन ना काटे जाने के लिए दिए निर्देश ,साथ ही गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कराए जाने के भी दिए निर्देश। अवैध कब्जा करने वालों पर चलाया जाए अभियान, जिसका थीम होगा,"गरीब को छेड़ो ना और माफिया को छोड़ो ना"।
डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने कहा कि, रकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्य को गति प्रदान करें तथा आमजन के साथ अच्छा व्यवहार रखें सभी अफसर। समीक्षा बैठक में उन्होंने जिला चिकित्सालय के कार्यों की प्रशंसा की और कहा, हमारी सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है तथा गरीबों के लिए समर्पित है । पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को दिलाने के निर्देश भी दिए तथा सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।
उपमुख्यमंत्री ने बैठक में विभागवार विकास कार्यक्रमों एवं संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की, जिसमे गन्ना विभाग को निर्देश दिए कि, जनपद बागपत के किसानों का 12 मिलों में गन्ना जाता है ,जिसमें से मात्र 6 मिलों द्वारा शत प्रतिशत भुगतान किया गया है ,शेष मिलों से भी भुगतान कराए जाए । उन्होंने कहा कि, मलकपुर मिल पर जो गन्ने का बकाया भुगतान है ,इसे शीघ्र से शीघ्र कराया जाए ,अन्यथा मिल पर कार्यवाही की जाए और इसके लिए गन्ना भुगतान को लेकर अच्छी योजना बनाई जाए ।
उपमुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए की बिल की वजह से किसानों के नलकूप के कनेक्शन ना काटे जाएं किसानों के नलकूपों पर लगाए गए मीटर से बिजली बिल का आकलन किया जाएगा और सरकार द्वारा इसका भुगतान किया जाएगा किसानों को अगर विद्युत विभाग परेशान करता है तो विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि किस का ट्रांसफार्मर खराब होने के समय अंतर्गत वह तत्काल नया ट्रांसफर स्थापित कर दिया जाए जो लाइनमैन फर्जी तरीके से बिलिंग कर उपभोक्ता को देते हैं ऐसे लाईनमैनों की संविदा खत्म की जाए बिल के नाम पर छोटे किसानों का फोटो खींचकर उन्हें परेशान ना किया जाए।
उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए की किसान सम्मन निधि का पैसा लाभान्वित किसानों के खाते में जाना चाहिए जिन किसानों की ई केवाईसी नहीं हुई है ऐसे 10000 किसानों पर विशेष अभियान चलाया जाए आधिकारिक किसान के घर तक ई केवाईसी करने के लिए आवश्यक पहुंचे और उन्हें लाभान्वित करें योजना से कोई भी किसान वंचित नहीं रहना चाहिए किसान की हर समस्या के समाधान के लिए सरकार संकल्पित है।
उप मुख्यमंत्री ने आयुष्मान गोल्डन की समीक्षा की ,जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद बागपत प्रदेश में अच्छी रैंकिंग में होने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि ,आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए । उन्होंने कोरी समाज के प्रमाण पत्र के संबंध में भी समीक्षा की और कहा, जो समस्या आ रही है ,उनका समाधान करते हुए इस पर कार्यवाही की जाए ,जिससे कि उन्हें इसका लाभ मिल सके।जनपद की समस्त सड़कों को दीपावली से पहले गड्ढा मुक्त करने के पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए।उन्होंने पांच समूह सखी कुसुम ,रजनी ,विमला, रजनीकांत ,ममता को सम्मानित किया, वहीं सोलर पंप के दो लाभार्थी मांगेराम व शकील अहमद को सम्मानित किया । प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तीन लाभार्थी धर्मवीरी, नसीमा, शौकीन, वृद्धावस्था के नवाब सिंह ओंकारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ,राज्यमंत्री केपी मलिक ,सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया , विधायक योगेश धामा, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ,जिलाध्यक्ष भाजपा वेदपाल उपाध्याय, जिला प्रभारी अशोक नागर ,एएसपी मनीष मिश्रा , एडीएम पंकज कुमार , मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।