पुलिस व सारथी फाउंडेशन का संयुक्त अभियान विद्या सागर व दून स्कूल की बालिकाओं ने निकाली रैली
मिशन शक्ति चतुर्थ चरण
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत।"मिशन शक्ति" अभियान के चतुर्थ चरण के तहत क्षेत्राधिकारी द्वारा महिला सशक्तिकरण व बालिकाओं सहित में सुरक्षा का भाव जागृत करने के लिए सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने मिलकर चलाया अभियान।
सारथी फाउंडेशन की चैयरपर्सन वन्दना गुप्ता के सहयोग से विद्यासागर स्कूल व दून स्कूल की बालिकाओं की रैली को सीओ सविरत्न गौतम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। नगर के पीएन शर्मा पार्क से रैली को रवाना किए जाने से पूर्व पुलिसकर्मी रेणु चौधरी ने महिलाओं व बालिकाओं को वीमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112 के अतिरिक्त विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, साइबर अपराधों व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया।मीनाक्षी सिंघल ने कहा, छात्राएं अपने अंदर आत्मविश्वास बनाये रखें। विद्यासागर स्कूल में प्रधानाचार्य अनिल चौधरी ने भी बच्चियों को जागरूक कर उनका हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर सीओ सविरत्न गौतम, थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह,सारथी वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्षा वन्दना गुप्ता, महिला पुलिसकर्मी रेणु चौधरी, राखी, कुसुम शैली मोरन ,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी अमित चौहान ,दून स्कूल से उप प्रधनाचार्य मीनाक्षी सिंघल,रेखा तोमर मोहिनी चौहान, वंशिका ,सुमन , मोनी शालिनी ,ललिता जैन आदि ने मिशन शक्ति के अभियान में सक्रिय योगदान किया।
;