सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल में छात्र परिषद् के अलंकरण समारोह में शपथ ग्रहण, दायित्व बोध व संकल्प
संवाददाता डॉ अरुण राठी
बडौत। नगर के सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल में नव निर्वाचित छात्र परिषद् के अलंकरण समारोह में प्रतिनिधियों को बैज लगाकर व शैशे पहना कर सम्मानित किया गया।समाजसेवी अनुराग जैन, निदेशिका चारू जैन, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा तथा शिक्षा निदेशक निर्दोष शर्मा ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती तथा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए समारोह का शुभारंभ किया l बच्चों ने नई आशा – उम्मीदों के संगीत पर नृत्य प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को गति दी l
इस दौरान छात्र परिषद् हेतु प्रत्येक सदन से कप्तान, हाउस कप्तान, शैक्षिक सहगामी, गतिविधि कप्तान, उप कप्तान, अनुशासन कप्तान, पर्यावरण इंचार्ज, क्रीडा कप्तान, क्रीडा उप कप्तान, हेड बॉय, हेड गर्ल, वाइस हेड बॉय, वाइस हेड गर्ल आदि का चयन किए जाने के पश्चात् सभी को बैज एवं शैशे पहना कर अलंकृत किया गया l निदेशिका श्रीमती चारू जैन ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कराते हुए संकल्प कराया कि, वह अपने निर्धारित कर्तव्यों को सत्य निष्ठा के साथ पालन करेंगे lप्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सभी को नवगठित छात्र परिषद् को अपने पद की गरिमा बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन किया तथा देश के भावी नागरिक के प्रशंसनीय उदाहरण बन दायित्व निभाने के लिए प्रोत्साहित किया l
शिक्षा निदेशक निर्दोष शर्मा ने कहा कि, कोई भी जिम्मेदारी छोटी या बड़ी न होकर केवल जिम्मेदारी ही होती है, जिसे सत्य तथा ईमानदारी की राह पर चलते हुए पूरा करना ही अपना कर्तव्य समझना चाहिए l कार्यक्रम को सफल बनाने में मिनी नागपाल, सीमा शर्मा, कशिश जैन, तृप्ति जैन, वैशाली राणा, वर्णिका जैन, दीपा तोमर, बेबी आर्य, अपर्णा आर्य, प्रियता कटारिया,अंजली तोमर, बबीता, तनु राणा, पिंकी जैन, इशिका जैन, रीना गोस्वामी , शकुंतला जैन, साक्षी पँवार, प्रिंसी जैन, पूजा तोमर, रश्मि तोमर, ईशान नागपाल, मोहनवीर उज्जवल, मनवीर, संदीप कुमार, नमन जैन, सिद्धार्थ जैन, हिमांशु, सागर गर्ग, सीमान मिर्जा, विजय, यशवीर सिंह, राजन जैन, बिजेंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा l