श्रमिक एसोशिएशन द्वारा सीएम के 26 अक्तूबर में बडौत आगमन के दौरान ज्ञापन देने की घोषणा

इसमें संशोधन करना है 26 नवंबर के स्थान पर अक्तूबर कर दो।

श्रमिक एसोशिएशन द्वारा सीएम के 26 अक्तूबर में बडौत आगमन के दौरान ज्ञापन देने की घोषणा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत । श्रमिक एसोशिएशन बागपत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा एवं कानूनी सलाहकार शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर के नेतृत्व में बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत ने सीएम योगी आदित्यनाथ के 26 अक्टूबर को बड़ौत आगमन पर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपने की घोषणा की है। 

बताया कि, नगर में बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू कराने, दुकानों पर नौकरी करने वाले श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिलाने,लम्बे अवकाश पर चल रहे बड़ौत श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनोद सिंह का तबादला अन्यत्र कराने एवं उनके स्थान पर किसी अन्य श्रम प्रवर्तन अधिकारी की स्थाई नियुक्ति बड़ौत में कराने सहित नगर की सड़कों व नालों पर अतिक्रमण व ट्रेफिक जाम से मुक्ति दिलाने संबंधी मांग ज्ञापन में होंगी।

मांगों के संबंध में डिप्टी सीएम एवं सचिव यूपी सरकार द्वारा पूर्व में दिए गए साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू करने में नाकाम रहे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन भी दुकान खोलने वाले तथा पकड़े गए दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को ज्ञापन में शामिल किया जाएगा।