सोनी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक में महाराजा सूरजमल का प्रदर्शन ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत, जाट सभा ने दिया ज्ञापन

••भूल सुधार करें, माफी मांगे, सही प्रसारण कराएं अन्यथा रोक लगाएं
••कार्रवाई के अभाव में देशभर में आंदोलन की चेतावनी
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत। सोनी टीवी चैनल द्वारा इतिहास की अनदेखी कर मनगढंत तरीके से अपने धारावाहिक में दानवीर महापुरुष महाराजा सूरजमल के संबंध में अपमानजनक प्रसारण से क्षुब्ध जिला जाट सभा द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।
ज्ञापन में बताया गया कि,सोनी टीवी चैनल द्वारा विश्व हिंदू सम्राट अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल को घटिया, दगाबाज व बुझदिल तक बताया गया है। जिला जाट सभा बागपत द्वारा मांग की गई कि, इतिहास के अनुसार इस सीरियल को दिखाया जाए या इस पर बैन लगाया जाए | ज्ञापन में कहा गया कि,धारावाहिक प्रसारण में दोषी निर्माता व प्रसारणकर्ता सोनी टीवी के संचालक पर त्वरित कार्रवाई की जाए | जिला जाट सभा ने चेतावनी दी है कि , सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने के लिए समाज मजबूर होगा।
इस मौके पर जिला जाट सभा के अध्यक्ष देवेंद्र धामा , एड गजेंद्र सिंह महासचिव , रामनिवास, शीशपाल, वीरेंद्र, सनी चौधरी, अंजू खोकर अमरबीर ,रोहित प्रधान, सोहनवीर तोमर, प्रमोद ठेकेदार, प्रवीण डागर, इंद्रपाल, संजय नैन, चौधरी जितेंद्र, मास्टर वेदपाल, सोमपाल चौधरी, विपिन धनकड़ आदि उपस्थित रहे।