भाजपा सरकार किसानों व मजदूरों के ऋण करे माफ ,बकाया गन्ने का कराए भुगतान: राजू तोमर

भाजपा सरकार किसानों व मजदूरों के ऋण करे माफ ,बकाया गन्ने का कराए भुगतान: राजू तोमर

••धान को हरियाणा की मंडियों में ले जाने से रोकने व लाठी चार्ज की निंदा

••गन्ने का भाव 500 ₹ प्रति कुंतल किए जाने की शीघ्र हो घोषणा

संवाददाता डॉ अरुण राठी

बडौत।राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओ की बैठक बुधवार को सिरसली गांव के शिव मंदिर में हुई, जिसमे सीएम योगी से इस सत्र के लिए गन्ना मूल्य 500 रुपया घोषित करने की मांग की गई। 

बैठक में रालोद के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला महासचिव राजू तोमर सिरसली ने कहा कि, किसानो को आशा है कि, पूर्व की तरह इस बार सरकार निजी मिल मालिको के दबाव में ना आकर गन्ना किसानो को वाजिब गन्ना मूल्य 500 रुपये घोषित करेगी और निजी मिलों से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान, मिलें चालू होने से पहले दिलवायेगी। किसानों की मांग है कि, जो मिलें समय पर गन्ना भुगतान नहींं कर रही हैं, उन मिलो के क्रय केंद्र किसानो की मांग पर दूसरी मिलों को आवंटित किये जायें। समय पर गन्ना भुगतान ना होने के कारण किसानो को अपने क्रेडिट कार्डो के ऋणो और विद्युत बिलों पर सरचार्ज देना पडता है। 

रालोद नेता ने कहा कि,भाजपा सरकार किसानो व मजदूरों के सभी ऋण माफ करने को घोषणा करे। भाजपा द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को निजी नलकूपों पर मुफ्त बिजली देने की जो घोषणा की गई थी, उसको पूरा करें और निजी नलकूपों के बकाया बिलों को माफ करने की घोषणा करे। किसान इस समय आर्थिक संकट में है। हरियाणा मंडी में धान ले जा रहे यूपी के किसानों पर हरियाणा पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज की बैठक में कड़ी निंदा की गई और भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया। बैठक में श्रीपाल धामा, कृष्ण पाल ,सुनील धामा, तेजपाल धामा, अनिल धामा, विनय धामा ,देवेन्द्र, सन्नी तोमर ,विकास, गुडु, पिंकू ,गुलवीर ,गौरव ,राहुल ,प्रताप आदि उपस्थित थे।